Skip to main content

Translate in your language

पेन की तलाश

सुनें 👇

वो रविवार का दिन था और बाहर नाश्ता करना था क्योंकि रविवार के दिन होस्टल के मेस में खाना नहीं मिलता था। मैंने सोचा चलो आज थोड़ा बाहर घूमना भी हो जायेगा और एक पेन भी खरीदना है वो भी खरीद लूंगा। वैसे मुझे उस शहर में आये लगभग दो महीने ही हुए होंगे और काम की वजह से मैं अपने रूम से ज्यादा बाहर नहीं निकल पाता था। वैसे तो मेरा ज्यादातर काम लैपटॉप पर सर्च और टाइपिंग का ही होता है लेकिन मुझे शुरू से ही पेन से लिखने की आदत भी है। इसलिए उस दिन नयी पेन खरीदने की जरूरत भी पड़ गयी। सोचा चलो नाश्ता करने का साथ साथ पेन भी खरीद लूँगा और थोड़ा घूम भी लूंगा। 

पेन की तलाश

मैं सुबह ही अपने रूम में ताला लगाकर निकल पड़ा। मुहल्ले की गली से गुजरते समय मैंने एक कुत्ते को रोते हुए देखा और बुरा महसूस किया और मन ही मन भगवान से ये कहा की हे भगवान ये कैसी दुनिया है आपकी उसके लिए कुछ अच्छा कीजिये। शायद वो भूख से रो रहा था। वैसे मैं भी तो अपना पेट पालने के लिए ही कुछ समय से इस शहर में भटक रहा हूँ। बाकि सब भगवान पर छोड़ देते हैं और आगे अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। एक जगह नाश्ता करने के बाद मैं पास के ही स्टेशनरी की दुकान पर गया। लेकिन दुकानदार किसी काम में बहुत ज्यादा व्यस्त था। बहुत इंतज़ार करने के बाद मैं चल पड़ा दूसरी स्टेशनरी की दूकान ढूढ़ने। फिर याद आया की मेडिकल से भी कुछ सामान लेना है और हो सकता है वहां पेन भी मिल जाये।  

उस मेडिकल पर बाकि सामान तो मिल गया लेकिन पेन नहीं मिला। मैं पेन की तलाश में चलता रहा। रास्ते में जितनी भी स्टेशनरी की दुकानें दिख रही थी सब बंद ही थी। मैंने सोचा पता नहीं आज पेन ले पाउँगा की नहीं। मैं चलता रहा एक जगह मेडिकल और जनरल स्टोर की दुकान दिखी। मैंने वहां पूछा तो उस दुकान वाले ने बताया की बाजु वाली जेरोक्स की दुकान में जाओ वहां पेन मिलेगा। उस दुकान में जाने के बाद दो पेन लेने के बाद जब पेमेंट की बारी आयी तो पता चला वहां ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं है ,कैश देना पड़ेगा और मेरे पास कैश बिलकुल नहीं था। मुझे अब ऑनलाइन पेमेंट की ही आदत है। मैंने पूछा ऑनलाइन क्यों नहीं है। उन्होंने जवाब दिया की हमारे यहाँ १०,२०,५०,५ रूपए देने वाले लोग ही ज्यादा आते हैं। कभी बैंक में १० और २० रूपए का स्टेटमेंट आता है क्या। मैंने कहा आप भी अपनी जगह सही हैं और बिना पेन लिए ही वहां से चल पड़ा दूसरी दुकान की तलाश में। घूमते हुए और इधर उधर देखते हुए सोचा की चलो रोज कमरे में बंद होकर काम करता ही हूँ अगर आज थोड़ा देर ज्यादा घूम लिया तो क्या फर्क पड़ता है थोड़ा बदलाव तो चाहिये ही। कमाल है इतने बड़े शहर में एक पेन नहीं मिल रहा है।

ढूढ़ते ढूढ़ते कई जनरल स्टोर पर भी गया वहां भी पेन नहीं था और कई दुकाने तो बंद ही थी। मैं घूमते घूमते बहुत दूर तक निकल गया। फिर रुक गया ये सोचते हुए की बहुत आगे आ गया हूँ अब वापस मुड़ना चाहिए और देखते हैं कुछ दुकाने खुल गयी होंगी तो वही से ले लूंगा पेन। थोड़ा और चलने के बाद एक जनरल स्टोर दिखी लेकिन वहां भी पेन नहीं मिला। उसी दुकान के बाजु में खिलोने और स्टेशनरी दोनों की दुकान थी सोचा चलो देख लेता हूँ यहाँ भी अगर पेन नहीं मिला तो बेटे के लिए कोई खिलौना ही ले लूंगा अगर पसंद आया तो। उस दूकान पर जेल पेन था बॉल पेन नहीं था। मैंने कहा कमाल है एक घंटे से पेन ढूढ रहा हूँ मिल ही नहीं रहा है। दुकानदार ने कहा आज रविवार है ,छुट्टी है इसलिए आज दुकानें बंद ही रहेंगी ,आसपास देखो कोई दुकान खुली होगी तो मिल जाएगा। 

पेन की तलाश

मैं फिर से घूमने लगा इधर उधर देखते हुए बिलकुल अकेला। चलते हुए मन में ये गाना गुनगुनाता रहा "चल अकेला ,चल अकेला ,चल अकेला ,तेरा मेला पीछे छूटा साथी चल अकेला , चल अकेला ,चल अकेला ,चल अकेला"। ये गाना मैंने कहीं सुना था आज हालात के हिसाब से अपने आप मन में गुनगुनाने लगा और कल्पना करते हुए सोचने लगा की एक वीडियो बनाऊं और सोशल मीडिया पर डाल दूँ। फिर सामने ऊपर की तरफ दिखी एक स्टेशनरी की दुकान और मुझे याद आया की जब मैं पहली बार यहाँ आया था तब जो मकान मालिक का जो हेल्पर है वो मुझे यहीं लेकर आया था और यहाँ से मैंने ताला चाभी इत्यादि ख़रीदा था। और ये दुकान रूम के पास में ही है इतना घूमने के बाद आखिरकार ये दुकान मिल ही गयी। पहले यहीं पर नज़र पड़ जाती तो शायद इतना दूर घूमने की जरुरत नहीं पड़ती। उस दुकान में मुझे पेन भी मिल गयी और ऑनलाइन पेमेंट भी हो गया। और मैंने दो पेन ले लिया ये सोचकर की पता नहीं और कितने दिन इस शहर में रहना है बार बार क्यों खरीदना एक ज्यादा ले लेता हूँ आगे भी काम आएगा।

रूम में वापस लौटते समय काफी अच्छा महसूस हो रहा था और मन भी बहल गया था और अपने रोज करने वाले काम को पहले से ज्यादा करने की इच्छा या जज्बा कहूं महसूस कर रहा था। रूम में पहुँचने के बाद घर से मम्मी का फ़ोन आया थोड़ी  बातें हुई और मैं थोड़ा भावुक हुआ। और फिर हिम्मत करके अपना काम शुरू किया और खत्म भी किया। 

पेन की तलाश

इस घटना ने मुझे सोचने पर मजबूर किया की की ये सिर्फ मेरी कहानी नहीं है। ये सिर्फ एक पेन के बारे में नहीं है। ये सब जिंदगी के सफर और करियर में होता ही रहता है। बस मेरी जगह कोई दूसरा हो सकता है। पेन की जगह जिंदगी का कोई दूसरा लक्ष्य या कारण हो सकता है। इन सबमें अलग अलग रूप में  परेशानियां ,रुकावटें,डर ,जज़्बा ,भावनाएं,सफलता ,असफलता ,नए पुराने आइडियाज ,अच्छे बुरे अनुभव आते रहते हैं। अगर हम कोशिश करें तो जिंदगी के इस सफर को तमाम परेशानियां होते हुए भी आनंद लेते हुए जी सकते हैं। 

सबके जीवन में अपने अपने लक्ष्य हैं और परेशानियां हैं। इसलिए सबको समझते हुए खुद भी जिओ और बाकि सबको भी जीने दो। 

Click for English

Comments

Popular posts from this blog

वह दिन - एक सच्चा अनुभव

 सुनें 👇 उस दिन मेरे भाई ने दुकान से फ़ोन किया की वह अपना बैग घर में भूल गया है ,जल्दी से वह बैग दुकान पहुँचा दो । मैं उसका बैग लेकर घर से मोटरसाईकल पर दुकान की तरफ निकला। अभी आधी दुरी भी पार नहीं हुआ था की मोटरसाइकल की गति अपने आप धीरे होने लगी और  थोड़ी देर में मोटरसाइकिल बंद हो गयी। मैंने चेक किया तो पाया की मोटरसाइकल का पेट्रोल ख़त्म हो गया है। मैंने सोचा ये कैसे हो गया ! अभी कल तो ज्यादा पेट्रोल था ,किसी ने निकाल लिया क्या ! या फिर किसी ने इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया होगा। मुझे एक बार घर से निकलते समय देख लेना चाहिए था। अब क्या करूँ ? मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ?  मोटरसाइकिल चलाना  ऐसे समय पर भगवान की याद आ ही जाती है। मैंने भी मन ही मन भगवान को याद किया और कहा हे भगवान कैसे भी ये मोटरसाइकल चालू हो जाये और मैं पेट्रोल पंप तक पहुँच जाऊँ। भगवान से ऐसे प्रार्थना करने के बाद मैंने मोटरसाइकिल को किक मार कर चालू करने की बहुत कोशिश किया लेकिन मोटरसाइकल चालू नहीं हुई। और फिर मैंने ये मान लिया की पेट्रोल ख़त्म हो चूका है मोटरसाइकल ऐसे नहीं चलने वाली।  आखिर मुझे चलना तो है ही क्योंकि पेट

व्यवहारिक जीवन और शिक्षा

सुनें 👇 एक दिन दोपहर को अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर जब मैं अपनी छत की गैलरी में टहल रहा था और धुप सेंक रहा था। अब क्या है की उस दिन ठंडी ज्यादा महसूस हो रही थी। तभी मेरी नज़र आसमान में उड़ती दो पतंगों पर पड़ी। उन पतंगों को देखकर अच्छा लग रहा था। उन पतंगों को देखकर मैं सोच रहा था ,कभी मैं भी जब बच्चा था और गांव में था तो मैं पतंग उड़ाने का शौकीन था। मैंने बहुत पतंगे उड़ाई हैं कभी खरीदकर तो कभी अख़बार से बनाकर। पता नहीं अब वैसे पतंग  उड़ा पाऊँगा की नहीं। गैलरी में खड़ा होना    पतंगों को उड़ते देखते हुए यही सब सोच रहा था। तभी मेरे किराये में रहने वाली एक महिला आयी हाथ में कुछ लेकर कपडे से ढके हुए और मम्मी के बारे में पूछा तो मैंने बताया नीचे होंगी रसोई में। वो नीचे चली गयी और मैं फिर से उन पतंगों की तरफ देखने लगा। मैंने देखा एक पतंग कट गयी और हवा में आज़ाद कहीं गिरने लगी। अगर अभी मैं बच्चा होता तो वो पतंग लूटने के लिए दौड़ पड़ता। उस कटी हुई पतंग को गिरते हुए देखते हुए मुझे अपने बचपन की वो शाम याद आ गई। हाथ में पतंग  मैं अपने गांव के घर के दो तले पर से पतंग उड़ा रहा था वो भी सिलाई वाली रील से। मैंने प

अनुभव पत्र

सुनें 👉 आज मैं बहुत दिनों बाद अपने ऑफिस गया लगभग एक साल बाद इस उम्मीद में की आज मुझे मेरा एक्सपीरियंस लेटर मिल जाएगा। वैसे मै ऑफिस दोबारा कभी नहीं जाना चाहता 😓लेकिन मजबूरी है 😓क्योंकि एक साल हो गए ऑफिस छोड़े हुए😎।नियम के मुताबिक ऑफिस छोड़ने के 45 दिन के बाद  मेरे ईमेल एकाउंट मे एक्सपीरियंस लेटर आ जाना चाहिए था☝। आखिर जिंदगी के पाँच साल उस ऑफिस में दिए हैं एक्सपीरियंस लेटर तो लेना ही चाहिए। मेरा काम वैसे तो सिर्फ 10 मिनट का है लेकिन देखता हूँ कितना समय लगता है😕।  समय  फिर याद आया कुणाल को तो बताना ही भूल गया😥। हमने तय किया था की एक्सपीरियंस लेटर लेने हम साथ में जायेंगे😇  सोचा चलो कोई बात नहीं ऑफिस पहुँच कर उसको फ़ोन कर दूंगा😑। मैं भी कौन सा ये सोच कर निकला था की ऑफिस जाना है एक्सपीरियंस लेटर लेने।आया तो दूसरे काम से था जो हुआ नहीं सोचा चलो ऑफिस में भी चल के देख लेत्ते हैं😊। आखिर आज नहीं जाऊंगा तो कभी तो जाना ही है इससे अच्छा आज ही चल लेते है👌। गाड़ी में पेट्रोल भी कम है उधर रास्ते में एटीएम भी है पैसे भी निकालने है और वापस आते वक़्त पेट्रोल भी भरा लूंगा👍।  ऑफिस जाना  पैसे निकालने