सुनें 👇
तो हमें मूलभूत आदतों को समझना और अपनाना जरूरी है
रात को जल्दी सोना जरूरी है
सुबह को जल्दी उठना जरूरी है
हो सके तो थोड़ा पसीना बहाना जरूरी है
स्वस्थ रहना ,खुश रहना ,मस्त रहना जरूरी है
अच्छी आदतों के लिए खुद पर सख्त रहना जरूरी है
छोटा हो या बड़ा हो सबकी इज़्ज़त करना जरूरी है
सबके साथ प्यार से लेकिन बिना डरे रहना जरूरी है
मुश्किलों से लड़ना जरूरी है
कोई तुम्हारा बार बार दिल दुखाये
इतना जुल्म ना सहना जरूरी है
सही के लिए लड़ना जरूरी है
सही को सही और गलत को गलत बिना डरे कहना जरूरी है
जीतने पर ज्यादा ना उड़ना और हारने पर सबक समझना जरूरी है
अपने हार से कुछ नया सीखना और कोशिश पहले से भी ज्यादा और अच्छा करना जरूरी है
खुद भी हँसना और औरों को भी हँसाना जरूरी है
जिंदगी है अनमोल इसे उदासियों में जाया नहीं करना है
ना जाने कब ख़त्म हो जाये ये सफर
इसे खुलकर जीना और खुशी से बिताना जरूरी है
किसी से दोस्ती ना सही, किसी से बैर ना सही
सबसे मिलकर मुसकुराना जरूरी है
अगर अकेले हो तो अकेलापन का फायदा उठाना जरूरी है
खुद से करो बातें और खुद को समझाया करो
खुद के लिए मुसकुराना भी जरूरी है
खुद को ना समझो बहुत ज्यादा और बहुत कम
दूसरों से अपनी तुलना करके खुद का दिल ना दुखाना जरूरी है
तुम जो अच्छा कर सकते हो उसपर ध्यान लगाया करो
कहने वाले बहुत है सबकी सुनना भी जरूरी है
लेकिन अपनी काबिलीयत और जो सही है उसको समझकर आगे कदम बढ़ाना जरूरी है
जो भी है तुम्हारे पास उसे सिद्धत से आजमाना जरूरी है
संतुलन से होते हैं अच्छे और सही काम
खुद में संतुलन बनाना जरूरी है
संतुलन के सिद्धांत को खुद भी समझना और दूसरों को भी समझाना जरूरी है
अगर मानते हो ज़िन्दगी को सही से जीना जरूरी है
अच्छी आदतों को अपनाना और बुरी आदतों से दूरी जरूरी है
Comments
Post a Comment