सुनें 👇
दो हफ्ते पहले की बात है। उस दिन मैं सुबह सुबह कमोड पर बैठे हुए मोबाइल पर टाइम पास कर रहा था। मुझे बहुत ज्यादा मोबाइल देखने की आदत तो नहीं है लेकिन कभी कभी ऐसे टाइम पर मोबाइल देख लेता हूँ। वैसे तो मैं ऐसे समय पर अख़बार पढ़ना पसंद करता हूँ भले ही वह अख़बार पुराना हो। लेकिन जब अख़बार नहीं होता है तो मोबाइल में यूट्यूब पर टाइमपास कर लेता हूँ। इसका फायदा ये होता है की आराम के साथ साथ थोड़ा मनोरंजन भी हो जाता है।
आकर्षक विज्ञापन |
उस दिन कमोड पर बैठे हुए यूट्यूब देखते हुए मेरी नज़र एक स्मार्टफोन के ऐड पर पड़ी। स्मार्टफोन दिखने में इतना अट्रैक्टिव था। उस स्मार्टफोन में अट्रैक्शन की सारी चीज़ें मौजूद थी ५जी ,कलर ब्लू ,२५६ जी बी रोम ,८ जी बी रैम ,६४ एम पी क्वैड कैमरा ,६००० एम ए एच लिथियम -आयन बैटरी। इतना कुछ और दाम सिर्फ ५,४९९। मेरी पत्नी का स्मार्टफोन थोड़ा प्रॉब्लम देने लग गया है सोचा ये फ़ोन तो बहुत अच्छा है इसमें कम दाम में इतना कुछ मिल रहा है। क्यों न यही फ़ोन खरीदकर उसको सरप्राइज दे दूँ। बाद में दोस्तों को भी दिखाऊंगा। यही सोचकर मैंने लिंक पर क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही shopmymobile नाम की साइट खुल गयी और मैं साइट में देखने लगा। और स्मार्ट फ़ोन के चक्कर में मैं ये भूल गया की मैं सुबह सुबह कमोड पर क्यों बैठा हूँ।
आकर्षक प्रस्ताव |
साइट खोलने पर पता चला इसमें एक और ऑफर है। स्मार्टफोन का एम आर पी १३,९९९ है ,सेल्लिंग प्राइस ५,४९९ है,और अगर मैं ये स्मार्ट फ़ोन ऑफर के अनुसार लेता हूँ तो मुझे ये स्मार्टफोन ४,४९९ में मिल जायेगा। ये सिमित समय के लिए था और नीचे टाइमर भी चालू था। टाइमर के अनुसार मेरे पास छ घंटे थे।
किफायती मूल्य |
इस वेबसाइट के बारे में कभी सुना नहीं था और देखा भी नहीं था। वेबसाइट बहुत ही वेल मेन्टेन थी। सोचा थोड़ा और चेक करते हैं। मैंने रिव्यु देखना चालू किया। रिव्यु सभी अच्छे थे। सबने स्मार्टफोन की तारीफ की हुई थी और सबने अच्छी रेटिंग दिए हुए थे। मैंने सोचा अब तो ले ही लेता हूँ। आर्डर वाली प्रोसीज़र करने के बाद मैं कॅश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन ढूढ़ने लगा।
कॅश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं था उसकी जगह मैसेज था की कोरोना के वजह से और सुरक्षा कारणों से कॅश ऑन डिलीवरी की सुविधा नहीं मिल सकती। सोचा चलो कोई बात नहीं कमोड वाला काम निपटाकर अपने कमरे से क्रेडिट कार्ड से आर्डर करूँगा। इतनी देर से कमोड पर बैठा हूँ सब सोच रहे होंगे की इतने देर से अंदर बैठा है।
फिर सोचा की तब तक अपने दोस्तों से व्हाट्सप्प पर शेयर कर देता हूँ। उनके भी विचार जान लेता हूँ। वैसे मैं जब ऐसे कुछ चीज़ खरीदने की सोचता हूँ तो अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर करके उनकी राय जरूर लेता हूँ। लेकिन इस बार बाद में ये ख्याल आया की उनकी राय लेनी चाहिए। लेकिन ये क्या शेयर का तो ऑप्शन ही नहीं है।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल |
फिर ख्याल आया की मानलो मैंने पहले पेमेंट कर दिया और इन्होने मुझे स्मार्टफोन नहीं भेजा तो मैं अपने पैसे वापस कैसे ले पाउँगा। मेरे पैसे तो डूब जायेंगे।अभी लॉकडाउन का समय चल रहा है और अभी मैंने कोई नयी जॉब भी नहीं की है। घर से जो काम मैंने चालू किया है उसका पेमेंट आना अभी चालू नहीं हुआ है। ऐसे में ये जोखिम लेना ठीक नहीं है। शाम को किसी दोस्त से बात करूँगा इस बारे में।
विचार करना |
जरुरी नहीं की जो चीज़ दिखने में आकर्षक हो ,सस्ती हो, वो चीज़ अच्छी ही हो और भरोसे के लायक हो। ऑनलाइन खरीदारी करते समय हमे कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए -
हम जिस वेबसाइट से शॉपिंग कर रहे हैं वो वेबसाइट के बारे में हम कितना जानते है। क्या उस जानकारी के आधार पर हम उस वेबसाइट पर भरोसा कर सकते हैं ?
क्या वो वेबसाइट भरोसेमंद है।
अगर हमें कोई चीज़ पसंद आ रही है तो उसके बारे में अपने दोस्तों से बात करें और उनके विचार जानें ।हो सके तो शेयर भी करें।
भुगतान करने से पहले हमेशा सतर्क रहें। जहां तक हो सके प्रत्यक्ष भुगतान करने से बचें।
कॅश ऑन डिलीवरी का ज्यादा उपयोग करें।
किसी भी वेबसाइट और ऑफर के बारे में गूगल और यूट्यूब पर भी जरूर जानकारी लें।
और इस तरह से हम ऑनलाइन धोखा होने से बच सकते हैं।
शुभकामनाएं |
Comments
Post a Comment