Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

Employment, migration and disintegrating relationships

Listen - College days were over. I had accumulated many degrees one after the other. And what to say about  job? I had filled a lot of forms, given a lot of exams, had given interviews many times, but I was not able to get a job. In those days, the only thing going on in my life was fill the forms, prepare and go to different places and give exams or go to many places and give direct interviews. Listen to the taunts of my family members in between. If any boy or girl from my neighborhood gets engaged in a good job, especially a government job, then listen to his/her taunts separately. It seemed that the only goal of life was job, job and job. All my good qualities had failed in front of that, no character certificate in the world could improve my image. It would not be wrong to say that according to the circumstances of those days, "If you get a job then everyone should call you with love, otherwise whatever happens, we all will be seen as a burden." This incident which I am ...

रोजगार ,पलायन और बिखरते रिश्ते

सुनें - कॉलेज के दिन ख़त्म हो चुके थे। एक के बाद एक मेरे पास कई डिग्रीयां इकटठी हो चुकी थी। और नौकरी उसका क्या कहना। ढेरों सारे फार्म भर चूका था ,ढेर सारे एग्जाम दे चूका था ,कई बार इंटरव्यू दे चूका था पर नौकरी थी की कहीं मिल ही नहीं रही थी। उन दिनों मेरी जिंदगी में बस यही चल रहा था फॉर्म भरो ,तैयारी करो और अलग अलग जगहों पर जाकर एग्जाम दो या कई जगहों पर जाकर डायरेक्ट इंटरव्यू दो। बीच बीच में घरवालों के ताने भी सुनो। अगर कोई आसपास का लड़का या लड़की किसी अच्छी नौकरी में लग जाये खासकर सरकारी नौकरी में तो उसके अलग से ताने सुनो। ऐसा लगता था की जीवन का एकमात्र लक्ष्य ही यही है नौकरी ,नौकरी और नौकरी उसके आगे मेरी सारी अच्छाइयाँ फेल थी, दुनियाँ का कोई भी करैक्टर सर्टिफिकेट मेरी इमेज नहीं सुधार सकता था। ये कहना भी गलत नहीं होगा उन दिनों के हालातों के अनुसार की "अगर नौकरी मिल जाये तो हर कोई प्यार से पास बुलाये ,नहीं तो कुछ भी हो हम सब को बोझ ही नज़र आएं " ये घटना जो मैं बताने जा रहा हूँ ये भी उन्ही दिनों की है। जिसको जानने और समझने के बाद आप भी कुछ बातों पर चिंतन और सोचने पर मजबूर हो जायेंग...

भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को क्यों अपना रहे हैं ?

सुनें - दोस्तों जैसा की हम सब जानते भी हैं और समझते भी हैं की बदलाव इस दुनिया का एक कभी ना टलने वाला नियम है और ये समय के अनुसार और जरूरत के अनुसार होता रहेगा। अगर बात बाइक की हो तो जिस तरह से प्रदुषण की समस्या, पेट्रोल डीज़ल के लगातार बढ़ते दाम की समस्या हो रही है। ऐसे में जरुरत और समय की जो मांग समझ में आ रही है वो है इलेक्ट्रिक बाइक की। सीधी सी बात है की जिस तरह से पेट्रोल और डीज़ल के भाव बढ़ रहे हैं और उसका लोगों के बजट पर जिस तरह से असर पड़ रहा है ऐसे में लोग किसी दूसरे विकल्प के बारे में सोचेंगे और अपनाना पसंद करेंगे जो की पहले वाले से बेहतर हो। आज की इन्ही समस्याओं के कारण लोगों के इलेक्ट्रिक बाइक को अपनाने की सम्भावना अत्यधिक है।  तो चलिए समझते हैं उन कारणों को की भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों को क्यों अपना रहे हैं - १ बैटरी प्रदर्शन - बैटरी का अच्छा प्रदर्शन इलेक्ट्रिक वाहनों की एक बहुत ही महत्वपूर्ण खासियत है जो की इसे पेट्रोल और डीज़ल वाले वाहनों से अलग और खास बनाता है। एक अच्छा इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग ७५ से लेकर १०० किलोमीटर तक की दुरी तय करता ह...

Why are Indian consumers adopting electric two-wheelers?

Indian consumers embrace of two wheelers Listen  Friends, as we all know and understand that change is an inevitable rule of this world and it will keep happening as per time and need. If we talk about bikes, then the problem of pollution and continuously increasing prices of petrol and diesel is becoming a problem. In such a situation, the need and demand of time that is understandable is that of electric bike. The simple thing is that the way the prices of petrol and diesel are increasing and the way it is affecting people's budget, people will think about some other option and prefer to adopt it which is better than the first one. . Due to these problems today, people are more likely to adopt electric bikes. So let us understand the reasons why Indian consumers are adopting electric vehicles - 1 Battery Performance – Good battery performance is a very important feature of electric vehicles which makes it different and special from petrol and diesel vehicles. The battery of a go...

Popular posts from this blog

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक  मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में  कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...

My first WhatsApp group

Due to not changing according to the changing times in life, due to the confusion and running of today's life, sometimes something happens to us that we are ashamed to remember it and there is a lot of laughter too. A similar incident has happened to me too, remembering which I feel ashamed and also laugh. This incident is from 2017 when I used to work in an office. I have used the same words and styles which we use in our daily routine, due to which some styles of speaking words of Hindi have been used in English translation so that I can make you feel as much as I was feeling. group of two people It was almost half an hour since my office shift started that  afternoon I was discussing something with my new group leader Sagar. Then my old group leader Harish came towards me. And told me- "Rakesh I forbade you to request leave on WhatsApp group. If it is very urgent then message me personally on WhatsApp". Harish who was my old group leader and now may have been shifted t...