One afternoon, taking a short break from my work, I was walking and sunbathing in the gallery of my terrace. What is it now that it was feeling cold that day. Then my eyes fell on two kites flying in the sky. It was nice to see those kites. Seeing those kites, I was thinking, I was also fond of flying kites when I was a kid and in the village. I have flown many kites, sometimes by buying them and sometimes by making them from newspapers. I don't know whether I will be able to fly kites like this now. standing in gallery That's all I was thinking while watching the kites flying. Then a woman living in my rental came, covered with cloth with something in her hand and asked about the mother, then I told that she would be in the kitchen downstairs. She went downstairs and I started looking at those kites again. I saw a kite got cut and started falling free somewhere in the air. If I was a child now, I would have run to loot the kite. Seeing that cut kite falling, I remembered that ...
सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...