Skip to main content

What are people ignoring in the corona pandemic

scroll down for English version

कोरोना महामारी में लोग क्या अनदेखी कर रहे हैं ?

सुनें 👇

हमारे आसपास आज के समय में एक बात गौर करने लायक है। आज के लॉकडाउन के समय में लोगों का मिलना जुलना कम होता है या फिर न के बराबर होता है। और जब मिलते हैं तो एक दूसरे का हाल चाल पूछते हैं जो की होना ही है। फिर कुछ पुराने पल। फिर कुछ खास दोस्तों के बारे में बातचीत होती है। फिर शुरू होता है जो आजकल का सबसे ज्वलंत मुद्दा है वो है कोरोना का। जरुरी नहीं की जिस अनुक्रम में मैं बता रहा हूँ वैसे ही हो मुद्दे आगे पीछे भी हो सकते हैं लेकिन होते जरूर हैं। 

और बात जब कोरोना की शुरू होती है तो अपने आसपास ,अपने दोस्तों के बारे में ,अपने और उनके रिश्तेदारों के बारे में बातें शुरू हो जाती हैं की कौन कौन कोरोना के प्रभाव में आया , किसकी हालत गंभीर थी ,किसकी कोरोना की वजह से मृत्यु हो गयी इत्यादि। उसके बाद मुद्दा आता है हेल्थ इन्सुरेंस और पालिसी लेने का। और हेल्थ इन्सुरेंस और पालिसी का होना कितना जरुरी है इस बात पर जोर दिया जाता है।

इसके अलावा कहाँ कितना पैसा इन्वेस्ट करना है इन पर भी बड़े जोर शोर से बात की जाती है। उसके बाद मुद्दे आते हैं नौकरी के ,गाड़ियों के ,मोबाइल के ,सेलिब्रिटीज के ,न्यूज़ के इत्यादि। जरुरी नहीं की जिस अनुक्रम में मैं बता रहा हूँ वैसे ही हो, मुद्दे आगे पीछे भी हो सकते हैं लेकिन होते जरूर हैं।

और जो मुद्दा नज़र अंदाज किया जाता है या जिसे बहुत ही कम महत्व दिया जाता है वो मुद्दा है सही जीवनशैली का। इसके बारे में कोई बात ही नहीं की जाती है जबकि देखा जाये तो ये मुद्दा आज के समय में तो बहुत जरुरी मुद्दा है। मामला चाहे किसी कोरोना जैसी महामारी का हो या किसी और प्रकार के संकट का इसके पीछे मुख्य रूप से जिम्मेदार हमारी जीवनशैली और उसके प्रति हमारी सोच है। 

What are people ignoring in the corona pandemic
सोचने वाली बात 

जीवनशैली का मतलब सीधे शब्दों में यही हुआ की हम कैसे जीना चाहते हैं ?हम जीने के लिए क्या कर रहे हैं ? हम अपने जीवन में क्या चाहते हैं ? 

और आजकल के हालात को देखकर ये सवाल तो बनता है की हमारी जीवनशैली यानि जीवन जीने का तरीका सही है या गलत ? और सही है तो कितना सही है ?हमें कहाँ सुधार करने के जरुरत है ? यह सब हमें सोचने और समझने की जरुरत है। 

आज के दौर में कोई भी इंसान चाहे वो बहुत पैसे वाला हो ,मिडिल क्लास का हो ,गरीब हो सब पैसे ,खाना ,ताकत ,सुविधाओं के पीछे अंधाधुन भागते हैं। हम इन सब के पीछे अंधाधुन क्यों भाग रहे हैं ? क्या ऐसा करने से हमें अच्छा जीवन मिल रहा है या हम अच्छा जीवन जी पाएंगे ? ये सब चीज़ें अंधाधुन भागने के लिए नहीं हैं। उदहारण के तौर पर कहना चाहूंगा की मुझे किसी ने कहा था की हमें जीने की लिए खाना है ,खाने के लिए नहीं जीना है।   

अंधाधुन तरक्की के पीछे भागना,अंधाधुन प्रतियोगिता के कारण एक दूसरे से आगे निकलने के लिए कितनी भी हद तक कुछ भी कर जाना जैसे आजकल की मीडिया वाले टी आर पी के लिए किसी भी हद तक का तमाशा कर सकते हैं, राजनेता चुनाव जितने के लिए किसी भी हद तक राजनीतिक खेल खेल सकते हैं ,क्या आज के राजनेता वाकई आम जनता की भलाई के लिए कुछ सोचते हैं ? क्या बड़े बड़े उद्योगपति वाकई जनता और प्रकृति को ध्यान में रखते हुए अपना व्यापार करते हैं ? सच तो ये है की उन्हें सिर्फ ज्यादा से ज्यादा सम्पति बनानी है और ज्यादा से ज्यादा तरक्की करनी है। 

इनके अलावा आम जनता भी आपस में बँटी हुई है कहीं देश के नाम पर ,कहीं मजहब के नाम पर ,कहीं भाषा के नाम पर ,कहीं अमीर गरीब के नाम पर ,कहीं आपसी कलह के कारण खास तौर से विचार अलग होने के कारण इत्यादि । कुछ भी हो जाये आम आदमी हो या खास आदमी समय के साथ सबक भूल जाता है खासकर प्रकृति के बारे में।विपदा खत्म होते ही भूल जाता है की हम पर विपदा क्यों आयी थी और हमे अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना है। 

हमें समझना होगा की हमें प्रकृति के नियमों से छेड़ छाड़ नहीं करना है। हम इंसानों के लिए दिन काम करने के लिए है और रात आराम करने के लिए है। जंगलों को काट कर बिल्डिंगे बनाने से हमे कोई ख़ुशी नहीं मिलने वाली। नौकरी ,पैसा और अपने स्वार्थ के पीछे अंधाधुन भागने के अच्छा है अपनी खुद की सेहत ,परिवार और मानवता के बारे में सोचा जाये। क्यों न हमारी जीवनशैली ऐसी हो जिसमे मानवता की भावना हो और किसी भी तरह से प्रकृति के साथ छेड़ छाड़ न हो। कहीं ऐसा न हो की हमारा जीवन पूरी तरह से वैक्सीन पर ही निर्भर हो जाये। 

आप भी सोचिये और समझने के कोशिश कीजिये की कोरोना महामारी में लोग किन बातों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। 

English translation----------------------

One thing is worth noting in today's time around us. In today's time of lockdown, meeting people is less or less. And when they meet, they ask about each other's condition, which is bound to happen. Then some old moments. Then there is a conversation about some special friends. Then it starts, which is the most burning issue nowadays that of Corona. It is not necessary that the sequence in which I am telling is the same, the issues can go back and forth but they do happen.

And when the matter of corona starts, then talk starts about you, your friends, about yourself and their relatives, who came under the influence of corona, whose condition was serious, whose death due to corona Done . After that comes the issue of taking health insurance and policy. And it is emphasized how important it is to have health insurance and policy. 

Apart from this, where to invest how much money is also talked about loudly. After that the issues come about jobs, vehicles, mobiles, celebrities, news etc. It is not necessary that the sequence in which I am telling is the same, issues can go back and forth but they do happen.

And the issue which is ignored or which is given very little importance is the issue of right lifestyle. Nothing is talked about it, whereas if seen, this issue is a very important issue in today's time. Whether it is an epidemic like corona or any other type of crisis, the main reason behind it is our lifestyle and our thinking towards it.

What are people ignoring in the corona pandemic
thing to think about

Lifestyle simply means how we want to live? What are we doing to live? What do we want in our life?

And looking at the current situation, the question becomes whether our lifestyle means that the way of living is right or wrong? And if right then how much is right? Where do we need to improve? This is all we need to think and understand.

In today's era, any person whether he is very rich, middle class, poor, all run blindly after money, food, power, facilities. Why are we running blindly after all this? Will we be getting a good life by doing this or will we be able to live a good life? All these things are not meant to run indiscriminately. For example, I would like to say that someone told me that we have to eat to live, not live to eat.

Running after indiscriminate progress, going to any extent to get ahead of each other due to indiscriminate competition, like today's media people can do any show for TRP, politicians to win elections Political games can be played to any extent, do today's politicians really think anything for the good of the general public? Do big industrialists really do their business keeping in mind the public and nature? The truth is that they just have to make more and more wealth and progress more and more.

Apart from these, the general public is also divided among themselves, somewhere in the name of the country, somewhere in the name of religion, somewhere in the name of language, somewhere in the name of rich poor, somewhere due to mutual discord, especially because of difference of opinion etc. Be it common man or special man forgets the lesson with time, especially about nature, as soon as the calamity is over, we forget why the calamity came upon us and we do not have to play with nature for our selfishness.

We have to understand that we should not tamper with the laws of nature. For us humans, the day is for work and the night is for rest. We will not get any happiness by cutting down forests and making buildings. It is better to think about your own health, family and humanity than running blindly after job, money and your selfishness. Why should not our lifestyle be such that there is a sense of humanity and there is no tampering with nature in any way. lest our life be completely dependent on vaccine.

You too think and try to understand what people are ignoring in the corona epidemic.

Popular posts from this blog

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक  मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में  कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...

My first WhatsApp group

Due to not changing according to the changing times in life, due to the confusion and running of today's life, sometimes something happens to us that we are ashamed to remember it and there is a lot of laughter too. A similar incident has happened to me too, remembering which I feel ashamed and also laugh. This incident is from 2017 when I used to work in an office. I have used the same words and styles which we use in our daily routine, due to which some styles of speaking words of Hindi have been used in English translation so that I can make you feel as much as I was feeling. group of two people It was almost half an hour since my office shift started that  afternoon I was discussing something with my new group leader Sagar. Then my old group leader Harish came towards me. And told me- "Rakesh I forbade you to request leave on WhatsApp group. If it is very urgent then message me personally on WhatsApp". Harish who was my old group leader and now may have been shifted t...