Skip to main content

Posts

When the heart aches

When the heart aches The mind yearns for freedom The true value of freedom is only then understood The desire to escape is felt Why one should be the master of one's own affairs is understood When the heart aches When you feel like rebelling against your circumstances When your heart aches When you remember the old days When old wounds become fresh When you feel remorseful thinking about lost golden opportunities When your heart aches When your childhood flashes before your eyes When your heart aches When you feel like doing something for yourself and your freedom in every way When your heart aches When you realize your own importance and what importance you should have When your heart aches When the truth of life begins to emerge When your heart aches Especially during your employment Click for Hindi

जब दिल दुःखता है

जब दिल दुःखता है  मन आजादी को तरसता है  आजादी का सही महत्व तभी समझ में आता है  कहीं दूर जाने का मन करता है  अपने काम का मालिक खुद क्यों होना चाहिए ये समझ में आता है  जब दिल दुखता है  अपने हालात से बगावत करने का मन करता है  जब दिल दुखता है  पुराने दिनों की याद आती है  पुराने जख्म ताज़े होने लगते हैं  खोये हुए सुनहरे अवसर के बारे में सोच कर मन पछताता है  जब दिल दुखता है  बचपन आँखों के सामने तैर जाता है  जब दिल दुखता है  अपने लिए और अपनी हर तरह की आज़ादी के लिए कुछ कर जाने का मन करता है  जब दिल दुखता है  खुद का क्या महत्व है और क्या महत्व होना चाहिए ये अहसास होता है  जब दिल दुखता है  जीवन की सच्चाई सामने आने लगती है  जब दिल दुखता है  खासकर रोजगार के दौरान  Click for English

Tales from the office - What is important work or sycophancy?

Rajan was sitting in the office, busy completing the work given by his senior. Sitting in his office room, Rajan was working on his computer when one of his seniors, who had gone on a short break for some reason, came to him and said, "Did you know that Sir has arrived?" Rajan said, "No, has Sir arrived?" The senior said, "Yes, and it is customary here that when Sir arrives, one should go and greet him first." Do you know or not? I'm just telling you for your information. Rajan said, "I know from experience." The senior asked, "Was it like this where you used to work?" Rajan replied that if he saw the manager while coming or going or in the office, he would greet him. Otherwise, if he was given his work, he could continue doing his work. After that, Rajan continued doing his work, while the senior got busy with his work. Rajan had just joined the office. He hadn't even been there a month, so he still had a lot to learn and unde...

ऑफिस के किस्से - क्या है जरुरी काम या जी हुजूरी

राजन ऑफिस में बैठा अपने सीनियर द्वारा दिए हुए काम को पूरा करने में लगा हुआ था। राजन अपने ऑफिस के कमरे में बैठा हुआ कंप्यूटर में अपना काम कर ही रहा था की उसका सीनियर जो की थोड़ी देर के ब्रेक पर गया हुआ था किसी कारण। उसका सीनियर उसके पास आया और बोला की हेड सर आ गए हैं आपको पता चला। राजन ने कहा -"नहीं , सर आ गए हैं क्या ?" सीनियर ने कहा - "हाँ ,और यहाँ ऐसा चलता है की जब सर आते हैं तो पहले जाकर उन्हें अभिवादन करना चाहिए।  आपको मालूम है की नहीं। मैं बस जानकारी के लिए बता रहा हूँ।  राजन ने कहा -"मुझे मालूम तो है एक्सपीरियंस के हिसाब से।" सीनियर ने कहा -"पहले आप जहाँ काम करते थे वहां ऐसा था की नहीं ?" राजन ने जवाब दिया की वहां अगर मैनेजर सामने दिख गया आते जाते या ऑफिस में तो अभिवादन किया जाता था। नहीं तो अगर आपको अपना काम दे दिया जाता था तो आप अपना काम करते रहो।  उसके बाद राजन अपना काम करते रहा और सीनियर अपना काम करने में व्यस्त हो गया। राजन उस ऑफिस में नया नया नियुक्त हुआ था। अभी उसे एक महीना भी नहीं हुआ था, इसलिए उसे यहाँ के बारे में काफी कुछ जानना और समझन...

Popular posts from this blog

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक  मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में  कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...

My first WhatsApp group

Due to not changing according to the changing times in life, due to the confusion and running of today's life, sometimes something happens to us that we are ashamed to remember it and there is a lot of laughter too. A similar incident has happened to me too, remembering which I feel ashamed and also laugh. This incident is from 2017 when I used to work in an office. I have used the same words and styles which we use in our daily routine, due to which some styles of speaking words of Hindi have been used in English translation so that I can make you feel as much as I was feeling. group of two people It was almost half an hour since my office shift started that  afternoon I was discussing something with my new group leader Sagar. Then my old group leader Harish came towards me. And told me- "Rakesh I forbade you to request leave on WhatsApp group. If it is very urgent then message me personally on WhatsApp". Harish who was my old group leader and now may have been shifted t...