Friends, whatever happened to me has forced me to put this thing in front of everyone so that this does not happen to anyone else. Before I tell my story, I want to tell you that I am a writer, I write my own blog, I also make videos, but instead of running after jobs, I do my own work, but I do not belong to a very rich family, so I also try that if I get a job according to my skills in my city, I will do it. But even after searching a lot of jobs, I did not get a job and the reason for this was that many places did not like my work. Many places were not giving proper salary. By the way, most of the time the matter gets worse on the salary itself. Fraud calls in the name of job have already given me a headache. That's why I decided that now instead of searching for a job, I will do my own work. Anyway, if I had spent the same time in my own work as I spent in searching for a job and going and giving interviews, my work would have progressed further. After that I stopped applying f...
सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...